BRICS Summit 2020 : आज फिर आमने-सामने होंगे PM Modi और Xi Jinping | वनइंडिया हिंदी

2020-11-17 502

Prime Minister Narendra Modi will attend the BRICS Summit on Tuesday. BRICS countries include Brazil, Russia, India, China, South Africa. The Conference will also be attended by Chinese President Xi Jinping. In this way, both will be face to face for the second time in a month. The two had joined the Shanghai Cooperation Organization meeting last week. BRICS countries will participate in this conference through video conferencing

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।इसी सम्‍मेलन में चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्‍सा लेंगे। इस तरह एक महीने में दूसरी बार दोनों आमने-सामने होंगे। पिछले सप्‍ताह शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में दोनों शामिल हुए थे।ब्रिक्स देश इस सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे।

#BRICS summit #PMModi #XiJinping